Sunday, July 26, 2015

Kisan - Karigar Panchayat at Vidya Ashram Sarnath, 1st August 2015

A kisan-karigar panchayat is called on the Foundation Day of Vidya Ashram on 1st August 2015 at the premises of the Ashram in Sarnath , Varanasi. The invitation circulated here is given below.

निमंत्रण 
विद्या आश्रम के स्थापना दिवस पर किसान-कारीगर पंचायत 
विषय : हर किसान व कारीगर की आय पक्की और नियमित हो और सरकारी कर्मचारी के बराबर हो।  
दिन : शनिवार, 1 अगस्त 2015
समय : दिन में 12 बजे से
स्थान : विद्या आश्रम, सारनाथ, वाराणसी

साथियों ,
गाँव, किसान और कारीगर के ज्ञान पर केंद्रित समाज का निर्माण हो इस उद्द्येश्य को लेकर विद्या आश्रम की स्थापना 1 अगस्त 2004 को  की गई थी। देश की  सरकारों ने साइंस , अंग्रेजी , बड़े उद्दोग , कम्प्यूटर व मैनेजमेंट केंद्रित समाज को बनाने में गाँव , किसान और कारीगर समाजों को इस व्यवस्था से बाहर कर दिया है।  इन सबको अज्ञानी करार दिया है। क्या  पक्की आमदनी के हक़दार  केवल डिग्रीधारी ही माने जायेंगे ? क्या केवल डिग्रीधारी ही ज्ञानी हैं ? क्या किसान और कारीगर ज्ञानी नहीं हैं ?

शनिवार 1 अगस्त 2015 को दिन में 12 बजे से विद्या आश्रम के स्थापना दिवस पर इन सवालों पर विचार होगा और ऊपर लिखे विषय पर किसानों और कारीगरों की पंचायत होगी जिसमें किसान-कारीगर समाज के हितचिंतक और मित्र भी शामिल होंगे।

आप सादर आमंत्रित हैं।

आयोजक
विद्या आश्रम (प्रेमलता सिंह 9369124998 )
लोकविद्या जन आंदोलन (दिलीप कुमार 'दिली' , 9452824380 )
भारतीय किसान यूनियन , वाराणसी (लक्ष्मण प्रसाद मौर्य , अध्यक्ष , 9026219913 )
कारीगर नजरिया , (एहसान अली , 8303244310 )

निवेदक 
कृष्णा कुमार क्रांति (भाकियू वाराणसी नगर अध्यक्ष ), शाम बिहारी , दीनानाथ , शिव प्रसन्न कुशवाहा , प्रभावती देवी , मो. अलीम , फ़िरोज़ खान , बबलू कुमार , कमलेश, नन्दलाल , दूधनाथ , संतलाल , विजय कुमार विश्वकर्मा , चित्रा  सहस्रबुद्धे , सुनील सहस्रबुद्धे 

No comments:

Post a Comment